सरायकेला : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा को लेकर जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गम्हरिया बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक के दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण एवं आधारभूत संरचना के बारे में विस्तृत कार्य योजना बनाई गई. साथ ही, संबंधित पदाधिकारियों को सभी ४० सूचनकों को शत प्रतिशत सम्पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.