रांची : राजधानी रांची के एक निजी होटल सभागार में स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी की बैठक श्रम नियोजन प्रशिक्षण, कौशल विकास विभाग और उद्योग विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी की उपस्थिति रही. बैठक के उपरांत पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए विभागीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री गाइड-लाइन के अनुसार पिछले सरकार की खामियों से जो भी बदनामी का सामना करना पड़ा है उसे इस सरकार के कार्यकाल में दुरुस्त करने को लेकर पूरी तरह से विभाग तत्पर और तन्मय है.
बड़ी इंडस्ट्री के लिए पहल
हर दिशा में इसे लेकर विभागीय कार्य किया जा रहा है. झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए झारखंड के पलायन को रोकने के लिए बड़े-बड़े इंडस्ट्री झारखंड में आए. इस दिशा में पहल करनी है.