सरायकेला : राजघराने और सरकार के बीच हुए इकरारनामा के तहत जिला मुख्यालय सरायकेला में जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा सरकारी दुर्गा पूजा मंडप में दुर्गा पूजा का आयोजन करेगी. अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो की अध्यक्षता में सरकारी दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक गुरुवार को अनुमंडल सभागार में हुई.
पूजा की तैयारी पर ली गई राय
बैठक में सरकारी खर्च पर दुर्गा पूजा तैयारी पर सभी सदस्यों से राय लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने बताया कि इस बार भी सरकारी खर्च पर भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा की जाएगी. 8 अक्टूबर को बेलरवण पूजा से महासष्ठी पूजा का प्रारंभ किया जाएगा. 13 अक्टूबर को विजयदशमी उत्सव व पूर्णाहुति के साथ माता का विसर्जन किया जाएगा. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा का आयोजन हम सभी को मिलकर करना है. पूजा के दौरान सीसीटीवी का होना अनिवार्य है. पूजा के दौरान डीजे ना बजे तो बेहतर होगा.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक, मनोज चौधरी, भोला महंती, पुजारी गौरी शंकर, शंभू अग्रवाल, रंजित अचार्य, नवीन कुमार व अन्य मौजूद थे.