चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड के गुलकेड़ा पंचायत के लुपुंगबेडा गांव में ग्रामसभा आयोजित कर अभिभावक और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सैनिक सह समाजसेवी दयासागर केराई ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद मेरा एक ही लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जलाना है। इसके उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की पहल की जा रही है।
स्कूल बंद होने से बच्चों को परेशानी
लॉकडाउन होने के कारण डेढ़ साल से स्कूलें बंद है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चे ऑनलाइन क्लास से वंचित हो गए हैं। उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है। उसी नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं की ओर से नि: शुल्क शिक्षा गांव-गांव में दी जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। शिक्षा के बगैर ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकारी लाभ से वंचित हो जाते हैं। सदर गांव के लोग शिक्षित होंगे तब उन्हें पता चलेगा की सरकारी लाभ लेने के लिए लोगों को क्या करना पड़ता है। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति ध्यान दें।
अभिभावकों व बच्चों को जागरूक करने का निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव के शिक्षित युवाओं द्वारा गांव – गांव एवं घर घर जाकर अभिभावकों एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। वहीं लुपुंगबेडा गांव के बच्चों में पाठ्य सामग्री एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रुप से श्याम बोदरा, रामजान हासदा, रवि गोप, लक्ष्मण खण्डायत, रामसाय जामुदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चे मौजूद थे’