जमशेदपुर : परसूडीह के लोको कॉलोनी स्थित बिरसा टोला और सुसनीगड़ेया ईलाके में जलसंकट को लेकर बस्ती के लोगों ने बुधवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गर्मी के कारण उन्हें जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने डिप बोरिंग के माध्यम से पानी की सुविधा देने की मांग डीसी से की है। बस्ती में लोग 40 सालों से निवास कर रहे हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान स्थानीय जनप्रतिनिधि बी नहीं कर रहे हैं। बस्ती के लोगों में मछुआ नायक, दुखु मछुआ आदि डीसी ऑफिस पहुंचे हुए थे।