जमशेदपुर : जैक की ओर से जारी किए गए इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट को लेकर सिर्फ शहरों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार करने की मांग उठने लगी है। बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से इस संबंध में पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य के माध्यम से जैक के चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा गया है। प्राचार्य की अनुपस्थिति में पटमदा इंटर कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज गुरूपद महतो को ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया है कि कॉलेज के 50 से ज्यादा छात्रों को फेल कर दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन से पूछे जाने पर जवाब दिया था कि तकनीकी गड़बड़ी से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई होगी। पिछले वर्ष फेल होने के बाद इस वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा में पूर्ववर्ती छात्र पुन: शामिल हुए थे। उन्हें सिर्फ प्रैक्टिकल माकर््स ही दिए गए हैं, जबकि उनके सैद्धांतिक थ्योरी पेपर में पुराना ही अंक चढ़ा दिया गया है।
नियमित छात्रों को उत्तीर्ण करने की मांग
बुद्धिजीवी मंच की ओर से सभी नियमित छात्रों को उत्तीर्ण करने के साथ-साथ पूर्व के छात्रों के साथ भी न्याय करने की मांग की गई है। इसके लिए पुरक परीक्षा का आयोजन करते हुए ससमय परिणाम जारी करने की मांग की है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जगदीशचंद्र महतो की ओर से ज्ञापन की प्रतिलिपि सौंपी गई है।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पटमदा बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष गोपाल कुमार, सचिव कल्याण कुमार गोराई, उपाध्यक्ष स्वपन कुमार महतो, मिहिर कुमार प्रमाणिक आदि शामिल थे।