जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद में इन दिनों गंदगी के अंबार को लेकर यूथ एकता फाउंडेशन के द्वारा एक ज्ञापन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम सौंपा गया। साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई।
मोके पर एक प्रतिनिधिमंडल मिला। सकता फाउंडेशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव और नालियों की सफाई नगर परिषद के द्वारा जल्द से जल्द होनी चाहिए। लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं। विभाग को त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है।