जमशेदपुर : मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य को बाधित किए जाने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए स्थानीय विधायक सरयू राय के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की गई.
ज्ञापन में कहा गया है कि मानगो क्षेत्र में वर्षों से जाम की समस्या से नागरिक परेशान हैं. इस समस्या के समाधान के लिए मानगो फ्लाईओवर की योजना शुरू की गई थी, जिसकी आधारशिला पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा रखी गई थी और शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों संपन्न हुआ था. लेकिन 23 अप्रैल को विधायक सरयू राय के कार्यकर्ताओं के द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया, जो कि जनहित के विरुद्ध है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरयू राय का यह कदम पूरी तरह से विकास विरोधी है और इससे न केवल परियोजना में देरी होगी, बल्कि जनता को और अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि एक जनप्रतिनिधि का कार्य जनता के हित में कार्य करना होता है, न कि विकास कार्यों को बाधित करना.
उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने उपायुक्त से मांग की कि इस मामले की जांच कर विधायक पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत कार्रवाई की जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो और मानगो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिना किसी व्यवधान के जारी रहे.