रेल समाचार : रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में चक्रधरपुर रेल मंडल में मेंस यूनियन ने चुनाव जीत लिया है. मेंस यूनियन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मेंस कांग्रेस को 823 वोट से चुनाव में शिकस्त दी है. मेंस कांग्रेस को जहां चुनाव में 5,310 वोट मिले, वहीं मेंस यूनियन को 6,113 वोट प्राप्त हुए. तीन राउंड की हुई मतगणना के बाद चुनाव परिणाम सामने आया.
मेंस यूनियन की बल्ले-बल्ले
चुनाव परिणाम घोषित होते ही मेंस यूनियन में खुशी की लहर दौड़ गयी. मेंस यूनियन के लोग रंग-अबीर लगाकर खुशी मानाने लगे. वहीं एक के बाद एक पटाखों के धमाके से अपनी खुशी का इजहार किया.
काम का है परिणाम
मौके पर मौजूद मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा की हमने अबतक रेलकर्मियों की बेहतरी के लिए जो काम किया उसी का फल मिला है. आगे भी रेलकर्मियों के हित में मेंस यूनियन का कार्य जारी रहेगा. इधर हार के बाद मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने चुनाव परिणाम को स्वीकार किया और कहा कि रेलवे के चुनाव में जातिवाद की हुई एंट्री से उनकी हार हुई है. जातिवाद से अब रेलकर्मियों के संगठन को नुकसान होगा. नए संगठन स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने उनका वोट काटा.
मेंस कांग्रेस ने रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन पर फोड़ा ठिकरा
हार के लिए रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन को भी जिम्मेदार ठहराया. रनिंग स्टाफ एसोसिएशन को मेंस कांग्रेस ने अर्बन बैंक के चुनाव में सहयोग किया. लेकिन इसके विपरीत रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने यूनियन चुनाव में मेंस कांग्रेस के खिलाफ काम किया. शशि मिश्रा ने कहा की उन्होंने चुनाव जरुर हारा है लेकिन रेल कर्मचारी के हित में मेंस कांग्रेस आगे भी हर संभव काम करती रहेगी. उन्होंने मेंस यूनियन को जीत पर बधाई दी.
6 यूनियन आजमा रही थी भाग्य