JHARKHAND WEATHER : झारखंड का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है. हो सकता है मंगलवार की शाम तक तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री तक की और बढ़ोतरी हो जाए. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि तापमान में अभी और बढ़ोतरी होगी. पूरे राज्य में ही हीट वेव का प्रकोप है.
हीट वेव ऐसा की गर्मी में लोग झुलस रहे हैं. कड़ी धूप में बाहर निकलने से भी लोग संकोच कर रहे हैं. लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. तापमान में बढ़ोतरी का ही प्रभाव है कि स्कूलों का समय बदल दिया गया है. स्कूल को सुबह 7 बजे से लेकर 7.30 बजे तक कर दिया गया है.
राज्य के जिलों का तापमान एक नजर में
राजधानी रांची का 36.8 डिग्री, जमशेदपुर का 40.8 डिग्री, गोड्डा का 42.2 डिग्री, डालटनगंज का 40.5 डिग्री, बोकारो का 39.1 डिग्री, चाईबासा का 40.6 डिग्री, चतरा का 37.7 डिग्री, देवघर का 40.7 डिग्री, धनबाद का 37.5 डिग्री, गढ़वा का 39.6 डिग्री, गिरिडीह 38.8 डिग्री, गुमला, हजारीबाग 36.8 डिग्री, जामताड़ा 40.9 डिग्री, खूंटी का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री है.