जमशेदपुर : बिरसानगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी आशीष कुमार पांडेय मौजूद रही. उनके साथ विद्यालय के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, सचिव वी जयशंकर एवं प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इन्हें किया गया सम्मानित
इस दौरान विद्यालय में जैक बोर्ड के दसवीं परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम पांच छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. विद्यालय में प्रथम स्थान सोनल कुमारी 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जमशेदपुर टॉपर एवं जिला में तृतीय और झारखंड में छठे स्थान पर रही. वहीं, द्वितीय लक्ष्मी सिंह भूमिज 90.25 प्रतिशत, तृतीय विशाल मुंडा 89 फीसदी, चतुर्थ प्रिया साहू 88.8%, पंचम स्थान मोनिका पुराण 88 फीसदी को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, के अलावा मनमोहक नृत्य और नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन आचार्या रेणु पांडे के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान अतिथियों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया.