जमशेदपुर : देश के चिकित्सा जगत में अपनी पहचान बनाने वाले चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर के द्वारा अब पूर्वी भारत के मरीजों के लिए भी जमशेदपुर में मल्टी स्पेसलिटी क्लिनिक की शुरूआत कर दी है। साकची बाराद्वारी इलाके में इस क्लिनिक का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। जहां पैथोलॉजी , इको, अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड , कार्डियक ट्रेडमिल टेस्ट , डिजिटल एक्स रे, ईसीजी , ऑर्थो, कार्डियक और गेस्ट्रोलॉजी से संबंधित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। क्लिनिक में चेन्नई से नियमित अंतराल पर डॉक्टरों की उपस्थिति की बात कही गई। जो बीमारी कहीं ठीक नहीं होगा और मरीजों को यहां चिकित्सा परामर्श देंगे। अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने कहा जमशेदपुर तथा आस-पास के इलाके में मरीजों को बेहतर और विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जमशेदपुर में क्लिनिक की शुरूआत की गई है। इसका लाभ स्थानीय जरूरतमंद मरीजों को एमजीएम हेल्थ केयर से मिलेगा।