ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : बिरसानगर लोयोला कॉलेज के पास रहनेवाले राहुल राज (30) की मौत की गुत्थी एमजीएम पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पायी है. मामले में कोर्ट की ओर से एमजीएम पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन पुलिस की ओर से जांच रिपोर्ट कोर्ट को नहीं सौंपी गयी है. मामले में हत्या का केस राहुल के पिता ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरमुख सिंह मुखे के घर की कुर्की पर 3 मार्च को सुनवायी करेगी कोर्ट
अब अधिवक्ता फिर से करेंगे कोर्ट को रिमाइंडर
मामले को देख रहे अधिवक्ता देवेंद्र सिंह का कहना है कि अबतक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं होने के कारण उन्हें कोर्ट में फिर से रिमाइंडर की कॉपी देनी होगी. एक बार फिर से कोर्ट की ओर से जांच रिपोर्ट मांगी जायेगी.
क्या था मामला
राहुल राज के मौत के मामले में टाटा मोटर्सकर्मी पिता मनोज कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराया था. राहुल राज की मौत 27 नवंबर 2021 को हाइवे में ट्रक के नीचे आने से हुई थी. निमेश कुमार सिंह ने घटना के दूसरे दिन मनोज कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी थी. 28 नवंबर को पुलिस ने राहुल राज के दोस्त आदित्यपुर का निमेश कुमार सिंह और गोलमुरी का गोल्डी उर्फ अवतार सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.
15 माह बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया
घटना के 15 माह के बाद भी पुलिस की ओर से मामले में आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है. समाचार लिखे जाने तक नामजद आरोपियों की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बर्थ-डे पार्टी का बहाना बनाकर बुलाया था राहुल को
घटना के बाद जांच में यह बात सामने आयी थी कि राहुल राज को निमेश ने बर्थ-डे पार्टी के नाम पर बुलाया था. इसके लिये राहुल को भिलाइपहाड़ी हाइवे की तरफ लेकर गया था. हाइवे में ही उसकी मौत भारी वाहन के नीचे आने से हो गयी थी. इसके बाद निमेश ने ही घटना की जानकारी राहुल के पिता मनोज सिंह को दूसरे दिन दी थी.
घटना के दिन शाम 7.40 बजे घर पर आया था निमेश
राहुल के पिता मनोज सिंह ने घटना के बाद मामले में कहा था कि 27 नवंबर 2021 की शाम 7.40 बजे आदित्यपुर का रहनेवाला निमेश उनके घर पर आया हुआ था. इसके बाद बेटा राहुल को लेकर चला गया. 28 नवंबर को बेटे के मृत्यु होने की जानकारी दी. इसके बाद मनोज सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुये उसे और अवतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
सीएस सिक्यूरिटी कंपनी में काम करता था राहुल
राहुल राज गोलमुरी के केबुल टाउन में सीएस सिक्यूरिटी कंपनी में काम करता था. आरोपी दोनों दोस्त भी साथ में ही काम करते थे. एक दिन पहले दोनों आरोपी कार लेकर आया था और राहुल को घर से लेकर गया था. आरोप लगा था कि दोनों ने खूब शराब पिलाई थी उसके बाद हत्या कर दी थी. उसका शव नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था.
इसे भी पढ़ें : Holi Special Trains: होली में ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी, टाटा होकर चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन,देखे लिस्ट