जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में साढ़े 3 साल के बच्चे के साथ हुए अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास और मलद्वार में गोबर घुसेड़ने के मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीआर तिर्की की अदालत में आज 164 का बयान कराया गया. बयान में बच्चे ने साफ-साफ कह दिया कि पड़ोसी अंकल अंकित पांडेय ने उसके साथ गलत किया है. इस बीच कोर्ट की तरफ से भी जानकारी ली गई कि आखिर अभी तक आरोपी अंकित पांडेय की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई है
14 दिसंबर की है घटना
घटना 14 दिसंबर की शाम को घटी थी. घटना के दिन भुक्तभोगी बच्चे के मामा की बारात रांची निकलने वाली थी. इस बीच ही घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के दिन परिवार के लोगों ने इसका विरोध भी किया था, लेकिन आरोपी पक्ष की ओर से धमकी दी गई थी.
भुक्तभोगी की मां ने कहा- पताड़ना से कर सकती हूं आत्महत्या
इधर भुक्तभोगी की मां ने कहा कि 17 अक्टूबर को आरोपी अंकित पांडेय का भाई चुन्नू पांडेय ने उसे वेश्या कहकर संबोधित किया. इस घटना के बाद से परिवार के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
आरोपी के भाई नाना को दिया बेटी से दुष्कर्म करने की धमकी
उसी दिन पीड़िता के नाना को चुन्नू पांडेय ने अपने दोस्तों के बेटी के साथ दुष्कर्म करने और बच्चे का अपहरण कर लेने की भी धमकी भी दी. इसका गवाही सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ बस्ती के लोग भी दे सकते हैं. इस घटना के बाद से वह खुद को प्रताड़ित महसूस कर रही है और आत्महत्या करने को भी मजबूर हो सकती है. उन्होंने बताया कि चुन्नू पांडेय राजनीति से जुड़ा हुआ आदमी है इस कारण से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. चुन्नू पांडेय आपराधिक आदमी है और उसकी पैठ भी काफी उंचे तक है.