पूर्वी सिंहभूम :सरकार द्वारा भले ही सभी सुविधाएं दी गई है, लेकिन उन सुविधाओं को छोड़कर अपनी सुविधा लगाने में कई विद्यालय लगे हुए हैं. इसमें से मध्य विद्यालय शरमदा में एलपीजी गैस रहने के बावजूद लकड़ी से भोजन बनाया जाता है. नवनिर्मित रसोई घर रहते हुए खुले जगह में तिरपाल लगाकर रसोईया द्वारा खाना पकाया जाता है.
रसोईया सावित्री भूमिज एवं सरला सरदार ने कहा कि बड़े बर्तन होने के कारण तथा शिक्षकों के निर्देश पर लकड़ी में खाना बनाया जाता है. हमें जैसा निर्देश दिया जाता है उसके अनुसार हमसब कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि छोटे बर्तन वाले पकवान को गैस में और बड़े बर्तन वाले पकवान को खुले जगह में पकाया जाता है. लकड़ी का चूल्हा जलने से क्षेत्र में धुआं भर जाता है. इसके कारण बच्चों को पढ़ाई में भी कई सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.