JHARKHAND NEWS : गुमला के डिको सिकवार गांव में लेवी नहीं देने पर छह करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पुल के काम को उग्रवादियों ने 4 अप्रैल को रोकवा दिया था. साथ ही काम करने वाले मजदूरों को भी बंधक बना लिया गया था. अब गांव के लोगों ने काम को शुरू करवा दिया है और उग्रवादियों को चेतावनी दी है कि वे गांव के विकास के बीच में बाधक नहीं बनें. अन्यथा लाठी से खदेड़-खदेड़कर पीटा जाएगा.
पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने के साथ ही गांव के लोग हर्वे हथियार के साथ पुल पर तैनात हैं. यहां पर शनिवार की दोपहर से ही काम शुरू हो गया है.
काम शुरू कराने के पहले ग्रामीणों ने की थी बैठक
काम शुरू कराने के पहले ही गांव के लोगों ने बैठक आयोजित की थी. बैठक में गांव के लोगों ने तय किया कि हर हाल में पुल का काम शुरू होगा. पुल बनने से उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा. इसके बाद काम को शुरू कराया गया है. कुल मिलाकर गुमला में उग्रवादी और गांव के लोग आमने-सामने आ गए हैं.