जमशेदपुर।
सीजीपीसी के गैर संवैधानिक चुनाव को रद्द करवाने एवं नये तरीके से चुनाव कराने के लिए रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह प्रत्याशी हरमिंदर सिहं मिंदी ने एसडीएम को मंगलवार को एक मांग पत्र भेजा है.
प्रधान पद के लिए वर्ष 2018 में हुए सीजीपीसी के चुनाव में मात्र एक वोट से अपनी हार का हवाला देते हुए सिंह ने संचालन समिति की 2023 के चुनाव में प्रयोग किए गए सभी गैर संवैधानिक विषयों का जिक्र भी किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि संचालन समिति ने जबरन चुनाव करवाया और सीजीपीसी के संविधान की धज्जियां उड़ा कर रख दी.
पत्र में उन्होने कहा है कि संचालन समिति को इतनी जल्दबाजी में चुनाव कराने की आवश्यकता ही क्या थी?वे तो केवल भगवान सिहं को फायदा पहुंचाने के लिए नीति और सिद्धांतों से समझौता कर रहे थे, जिसका हम लगातार और लिखित रूप में विरोध कर रहे थे.
संचालन समिति के गैर संवैधानिक हरकतों के खिलाफ शिकायत पत्र में सभी बिंदुओं का विधिवत वर्णन करते हुए इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जब चुनाव पूर्व किसी प्रत्याशी ने बहिष्कार ही कर दिया तो फिर उसके नाम पर वोटिंग किस आधार पर करवाए गये?
शिकायत पत्र में वोटर लिस्ट में हुई छेड़छाड़, विभिन्न गुरूद्वारों के वोटरों की मनमाने ढंग से संख्या बढ़ाने, बिना प्रत्याशी के हस्ताक्षर वोटर लिस्ट और बैलेट पेपर जारी करने, बिना गुरुद्वारा के ही वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने, वोटर लिस्ट में नये नाम जोड़ने और पुराने नाम हटाने, प्रधान पद के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार हेतु 15 दिन का समय न देने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है.
पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जब राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने सिख समाज को 10 दिन देने की बात हुई, तब फिर जिला प्रशासन ने आनन-फानन में चुनाव कराने हेतु संचालन समिति का सहयोग क्यों किया?