JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के यहां ईडी की हुई छापेमारी में 35 करोड़ से भी ज्यादा की नकदी बरामद हुई थी. इस मामले में अब मंत्री आलमगीर आलम पर भी शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी की टीम मंत्री के कार्यालय तक पहुंच गई है. अब बात यह सामने आ रही है कि अभी तक तो कार्यालय में ही छापेमारी की गई है, लेकिन अब उनके नजदीकियों के आवास पर भी छापेमारी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर का पीएस संजीव लाल सस्पेंड
बरामद रुपये कमीशन के
जहांगीर आलम और संजीव लाल को गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद यह साफ हो गया है कि बरामद रुपये कमीशन के हैं. इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई कागजात भी बरामद किए गए हैं. कागजातों में रुपये देने वाले और पैरवीकारों का भी नाम शामिल है.
