सरायकेला : सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन ने तिरंगे को सलामी दी । इस साल वैश्विक महामारी के कारण बेहद ही सादगी पूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित की गई । हर साल की तरह इस साल आम लोगों के प्रवेश से पहले कई सावधानियों का पालन किया गया । समारोह में जिला बल ने परेड में हिस्सा लिया, जबकि रंग बिरंगी झांकिया भी निकाली गई । कोरोना संक्रमण का किस तरह कोरोना वॉरियर्स ने मुकाबला किया यह दर्शाया गया । अपने संबोधन में मंत्री चम्पई सोरेन ने राज्य वासियों को 72 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए युवा नेतृत्व के संरक्षण में झारखंड को खुशहाल झारखंड बनने की ओर अग्रसर बताया । उन्होंने बेहतर लोकतंत्र के लिए संविधान में निहित शक्तियों का प्रयोग करने पर बल दिया । मंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि हमारे देश की खूबसूरती इसी से है कि हमारे पास दुनिया का सबसे सशक्त संविधान है । जिसमें सभी को समान अधिकार दिए गए हैं । आजादी के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों को नमन किया । साथ ही बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग के कारण आज देश खुले में आजादी की सांस ले रहा है ।