आदित्यपुर : छह दिनों से चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को मंत्री चम्पई सोरेन के समर्थकों ने जमना ऑटो के समर्थन में प्रेसवार्ता कर जिला प्रशासन के सहयोग से कंपनी की चहारदीवारी का कार्य शुरू करवा दिया. कंपनी के समर्थन में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के दर्जन भर मांझी बाबा भी जुटे थे.
हथियाडीह के मांझी बाबा ऋषिराज हांसदा के नेतृत्व में हुई प्रेसवार्ता में जेएमएम समर्थक और नेताओं ने कहा कि हमलोग विकास के पक्षधर हैं. जब 20 दिनों पूर्व त्रिपक्षीय वार्ता में कंपनी प्रबंधन खेल का मैदान, रास्ता आदि की जमीन के साथ सीएसआर के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की सुविधाएं ग्रामीणों को देने को तैयार हो गई. इतना ही नहीं योग्यता आधारित स्थानीय युवकों को नियोजन भी करने को तैयार हो गई.
असामाजिक तत्व बन रहे थे बाधक
असामाजिक तत्वों और बाहरी लोगों द्वारा कंपनी के कार्य को बाधा पहुंचाने का कार्य गैर अनुचित है. इसलिए मंत्री चंपई सोरेन के आदेश पर यहां पहुंचकर इस बात को स्पष्ट किये कि विरोध करने वाले बाहरी हैं, जिन्हें निजी स्वार्थ साधने के लिए विरोध करना था. इससे पूर्व जिला प्रशासन के द्वारा प्रदर्शन कर रहे करीब 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया और कार्य को शुरू करवा दिया गया. कंपनी प्रबंधन का दावा सीएसआर के तहत विकसीत होंगे गांव.
13 एकड़ जमीन है आवंटित
जियाडा ने जमना ऑटो को साढ़े 13 एकड़ जमीन आवंटित की है. इसमें से मैदान और रास्ते के लिए डेढ़ एकड़ जमीन कंपनी प्रबंधन ने छोड़ दी है. मौके पर उपस्थित कंपनी के प्लांट हेड सुधीर चंदेले ने बताया कि उनकी कंपनी स्थानीय लोगों के लिए सभी प्रकार की सीएसआर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. साथ ही खेल मैदान का रख-रखाव भी करेगी. इसके साथ ही योग्यता और दक्षता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी थे मौजूद
प्रेसवार्ता में जेएमएम के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजीत प्रधान, उपाध्यक्ष भुंडा बेसरा, नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, राजेश लाहा, रश्मि मुर्मू के साथ हरि टुडू, मांझी बाबाओं में हिकीम हांसदा, मंगल हांसदा, भीम हांसदा, सुखलाल हेंब्रम, मनसा राम मुर्मू, मधु टुडू, रामेश्वर सुरीन, रवि हांसदा और रूस हेम्ब्रम मौजूद थे.