चक्रधरपुर : शनिवार को रांची से चाईबासा लौटने के दौरान चक्रधरपुर में मंत्री दीपक बिरुवा का विधायक सुखराम उरांव की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया. मंत्री दीपक बिरुवा ने प्रखंड कार्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रांची में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्रीयों कि समीक्षा बैठक हुई है.
योजना को धरातल पर उतारने का आदेश
बैठक में अनुमंडल स्तर पर दो महीने क्षेत्र में प्रमुखता के साथ समीक्षा कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का आदेश दिया गया है. मंत्री दीपक बिरुआ ने हेमंत सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी को लेकर राज्यवासियों और मतदाताओं का आभार प्रकट किया.