जमशेदपुर : झारखण्ड पर्यटन विभाग की पहल पर पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन जमशेदपुर में किया जा रहा है. इसका उद्घाटन झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने आज किया. 16 फरवरी से 23 फरवरी तक चलने वाला यह फेस्टिवल सोनारी एयरपोर्ट पर चलेगा.
कई माह से चल रही थी तैयारियां
स्काई डाइविंग (हवाई जहाज) की तैयारियां पिछले कई माह से चल रही थी. इसकी खासियत यह है कि 10 हजार फीट की उंचाई से कूदने का मौका मिलेगा. स्काई डाइविंग एडवेंचर में कूदकर हवा में अटखलियां भी कर सकते है. इसका आनंद लेने के लिए एक व्यक्ति को एक बार में 28 हजार रुपये देने होंगे. इसके अलावा जीएसटी अलग से लगेगा.
मजबूत साहस चाहिए
हवाज जहाज से पैराशूट के साथ कूदने के लिए साहस मजबूत चाहिए. पैराशूट खोलने के लिए भी समय मिलता है. इस तरह के आयोजनों में पहले कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.