चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत, कल्याण विभाग और पशुपालन विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोहरपुर की विधायक सह मंत्री जोबा माझी, प्रखंड प्रमुख दिलबर खाख़ा, बीडीओ जयंत जेरोम लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री जोबा माझी ने बकरा विकास योजना के तहत आनंदपुर के 10 लाभुकों के बीच बकरा वितरण किया, जिसमें प्रत्येक लाभुक को एक बकरा और चार बकरी दिया गया. इसी तरह से चूजा विकास योजना के तहत आनंदपुर के चार और मनोहरपुर के आठ लाभुकों के बीच चूजा का वितरण किया गया. वहीं प्रत्येक लाभुकों को 500 चूजे के हिसाब से वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : रोरो नदी से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
चूजा-बकरी पाकर खुश हुए ग्रामीण
इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने बारी बारी से लाभुकों को योजना का लाभ लेने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही. वहीं मंत्री जोबा मांझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले के हर प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. सरकारी नौकरी सभी को देना मुमकिन नहीं है. ग्रामीणों को आत्म स्वलम्बन के लिए चूजा और बकरी का वितरण किया जा रहा है. इससे आमदनी करते हुए इसका व्यवसाय निरंतर करना है. इससे परिवार को अर्थिक सहयोग मिलेगा. परिवार का भरण पोषण, शिक्षा आदि की सहूलियत होगी. वहीं, चूजा, बकरी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ नायक, संजीव गन्तायत समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : जमीन के लिए छोटे भाई ने अपने बड़े भाई व चाचा को पत्थर से कूचकर मार डाला