Ashok Kumar
जमशेदपुर : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में देश के पहले डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. 1876 करोड़ की लागत से बनने वाली डबल डेकर कॉरिडोर 10.04 किलोमीटर लंबा का होगा. एलिवेटेड कॉरिडोर (डबल रोड का फ्लाई ओवर) का निर्माण वर्ष 2024 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसका लाभ झारखंड, ओड़िशा और बंगाल के लोगों को होगा. एनएच 33 पर जाम से भी मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही नितिन गडकरी ने 3800 करोड़ की परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया.
इसे भी पढ़ें : सीबीआइ की गिरफ्त से 12 साल बाद भी दूर है 4000 करोड़ के कोयला घोटाले का सरगना संजय चौधरी
विकास से ही युवाओं को मिलेगा रोजगार
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि देश का विकास में झारखंड का योगदान रहा है. यहां से कोयला और आयरन प्राप्त होता है. विकास का सबसे महत्वपूर्ण आयाम सड़क ही होता है. अमेरिका अगर आज विकास की ओर से अग्रसर है तो इसका मुख्य कारण सुगम सड़क मार्ग ही है. पीएम मोदी के आने के पहले झारखंड में 200 किलोमीटर तक ही सड़क थी, लेकिन आज झारखंड में कुल 4000 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करवा दिया गया है. इसमें कुल 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. कुछ काम वन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण रूका हुआ है.
झारखंड को बनाना है संपन्न
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड को सपन्न राज्य बनाना है. इसके साथ ही युवाओं को भी रोजगार मिलेगा. ऐसा होने से ही भारत शक्तिशाली बन सकेगा. उन्होंने जमशेदपुर को विकसीत और सुंदर शहर बताया.
गडकरी ने जहां पांव रखे वहां का हुआ विकास- रघुवर
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने समारोह में कहा कि मंत्री नितिन गडकरी ने जहां अपने पांव रखे हैं वहां का विकास हुआ है और रास्ता भी खुला है. उनका जमशेदपुर में आना नई सुबह की तरह है. झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं होने के बाद भी झारखंड में 14 हजार 400 करोड़ की लागत से 440 किलोमीटर तक राजमार्ग का निर्माण किया गया है. डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास होना सांसद विद्युत वरण महतो की देन है. झारखंड में एक्सप्रेस वे, सड़क और फ्लाइ ओवर का काम चल रहा है. 2014 तक प्रतिदिन के हिसाब से 2 किलोमीटर तक ही सड़क बनती थी, लेकिन आज 23.5 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बन रही है. रघुवर दास ने कहा कि वे किसी भी पार्टी की ओर से किये गये मांग को पूरा करते हैं. इसका उदाहरण है सिंहभूम की सांसद गीता. उनकी मांगें भी पूरी हुई है.
50 साल की आबादी को देखते हुये बनेगा डबल डेकर कॉरिडोर- विद्युत
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आनेवाले 50 साल की घनी आबादी को ध्यान में रखते हुये डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जायगा. इसका लाभ झाखंड, बंगाल और ओड़िशा के लोगों को मिलेगा. कालीमंदिर (आसनबनी)-डिमना चौक-बालीगुमा फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण 1876 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. सांसद ने कहा कि मंत्री नितिन गडकरी ने उनकी मांगों को पूरा कर झारखंड के लोगों को ही नहीं बल्कि बंगाल और ओड़िशा के लोगों को ङी गद-गद कर दिया है.
सिंहभूम की मांगें भी हुई है पूरी- गीता कोड़ा
सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि उन्होंने मनोहरपुर-बानो-कोलेबिरा मार्ग पर निर्माण की मांग की थी. इस मांग को लेकर मैं नितिन गडकरी से मिलने के लिये गयी थी. आज उस योजना को भी स्वीकृति दे दी गयी है और शिलान्यास भी हो गया. गीता कोड़ा ने कहा कि अभी दो रेलवे ओवरब्रिज का काम बचा हुआ है. उसको पूरा करने से वहां के लोगों को काफी लाभ होगा.
उमड़ पड़ी थी भीड़
मंत्री नितिन गडकरी को सुनने के लिये गांव और शहर के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बैठने के लिये जितनी कुर्सियां थी वह भरी हुई थी. लोग खड़े होकर उनको सुन रहे थे. इस बीच भाजपाई भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुये थे और नारे लगाकर अपनी उपस्थिति का अहसास भी दिला रहे थे. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. खुद डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और सिटी एसपी के विजय शंकर मौजूद थे.
इसका हुआ लोकार्पण
रांची-महुलिया के जमशेदपुर (शहरबेड़ा)-महुलिया 44 किलोमीटर फोर लेन- 465 करोड़ की लागत.
इसका हुआ शिलान्यास
कालीमंदिर (आसनबनी)-डिमना चौक-बालीगुमा फोरलेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण- 1876 करोड़ की लागत
मनोहरपुर-बानो-कोलेबिरा मार्ग का निर्माण- 78 किलोमीटर तक- 514 करोड़ की लागत.
फुलडुंगरी से झांटी झरना वाया बुरुडीह पथ का निर्माण, 24 किलोमीटर, 105 करोड़ की लागत.
तालाबुरू में आरओबी का निर्माण, 98 करोड़ की लागत.
बिस्टामपुर में ओरओबी का निर्माण, 92 करोड़ की लागत.
हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर-नोवामुंडी-बोकनाहाथी चौक मार्ग का निर्माण, 41 किलोमीटर, लागत 324 करोड़.
इलागड़ा में आरओबी का निर्माण, लागत 100 करोड़.
जोड़ापोखरा में आरओबी का निर्माण, लंबाई 2 किलोमीटर, लागत 97 करोड़.
भुइयांसीनान से सुसी वाया हाथीखेदा पथ का निर्माण, 22 किलोमीटर, लागत 74 करोड़ रुपये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा, देखिये- VIDIEO