जमशेदपुर : शहर के कदमा में अवैध रूप से बनाये गये चहारदीवारी को तोड़ने पहुंची जुस्कोकर्मियों के काम में व्यवधान उत्पन्न किया गया और शहर के मंत्री के रिश्तेदारों ने गाली-गलौज की. मंत्री के रिश्तेदारों की यहां पर दबंगई भी खूब देखने को मिली. इस बीच माहौल काफी गरमा गया था. मौके की नजाकत को समझते हुये जुस्कोकर्मी बैकफुट पर आ गये.
गाली-गलौज और धक्का-मुक्की के समय जुस्को का एक कर्मचारी जमीन पर गिर गया था. इसके बाद मंत्री के रिश्तेदारों ने जुस्को के अन्य कर्मचारियों पर अपना रौब दिखाते हुये सबस सिखाने की भी धमकी दी.
कारण क्या था विवाद का
विवाद का मुख्य कारण यह है कि मंत्री के एक रिश्तेदार का कदमा में गैस का गोदाम है. इसकी अवैध रुप से चहारदीवारी की गयी है. इसी को जुस्कोकर्मी तोड़ने के उद्देश्य से जेसीबी लेकर गये हुये थे. आरोपी गैस गोदाम के लिये आगे और पीछे दोनों तरफ से रास्ता देने की मांग कर रहे थे. जबकि जुस्कोकर्मियों का कहना था कि कहीं से भी रास्ता एक ही जगह से दिया जा सकता था. इसके बाद ही मंत्री के रिश्तेदार धक्का-मुक्की करने और गाली-गलौज पर उतारू हो गये थे. घटना बुधवार को घटी थी. पूरा मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.