जमशेदपुर: परसुडीह पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में आरोपी धीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पशु थाना क्षेत्र के कीताडीह त्रिमूर्ति चौक के पास का रहने वाला है । साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है।
घटना 30 अप्रैल की सुबह 11.30 बजे घटी थी। घटना के समय आरोपी घर के पास ही आया था और उसे बहला-फुसलाकर अपने घर से भगाकर ले गया था। पुलिस ने जांच के क्रम में मोबाइल के माध्यम से दोनों का लोकेशन लिया और फिर एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया है, जबकि नाबालिक लड़की का मेडिकल कराया है।