जमशेदपुर : जुगसलाई गुरुद्वारा के पास नाबालिग लड़की से मोबाइल छीन लिए जाने के कारण उसने कमरे में बंद होकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
प्री बोर्ड परीक्षा में हुई थी शामिल
नाबालिग लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्री बोर्ड परीक्षा में शामिल हुई थी. बताया जा रहा है कि वह लगातार मोबाइल फोन का उपयोग किया करती थी. इसी से गुस्से में आकर परिवार के एक सदस्य ने मोबाइल छीन लिया था. इसके बाद ही नाबालिग गुस्से में आ गई और सुसाइड कर लिया.