NEW DELHI NEWS : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भी भारत की नागरिकता मिलेगी. एमपी चुनाव के पहले ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. इसकी घोषणा अमित शाह ने शनिवार को इटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में कही. इसके लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया जाएगा.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएए कानून किसी की भी नागरिकता छीनने का काम नहीं करेगा. पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की मांग कांग्रेस की ओर से की गई थी. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों को सीएए को लेकर गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
चार साल पहले बना था कानून
सीएए कानून चार सालों पूर्व ही बनकर तैयार हो गया था. यह 2019 में ही संसद में पास हो गया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विधेयक को मंजूरी दे दी थी. यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का भी प्रावधान करता है. जो लोग 2014 तक की प्रताड़ना के चलते भारत आए हैं उनको नागरिकता मिलेगी. इसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईशाई भी शामिल होंगे.