जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना इलाके के रामनगर के रहने वाले जय शंकर सिंह के दो पैसेंजर आटो को गुरुवार की देर रात असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. रात में हुई इस आग लगी की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भी हड़कंप मच गया था, क्योंकि इनमें एक सीएनजी आटो (संख्या जेएच05डीडी-2541) था. यह तो संजोग था कि इसमें ज्यादा आग नहीं लगी, वरना ब्लॉस्ट के धमाके के साथ रामनगर बस्ती में आग फैल सकची थी. घटना में दूसरा डीजल आटो संख्या जेएच05बीजी-6823 पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. रात के करीब साढ़े 12 बजे जब यह घटना घटी उस वक्त जयशंकर सिंह और परिवार के लोग सो रहे थे. (नीचे भी पढ़ें)
थाना पेट्रोलिंग जीप ने दिखाई तत्परता
घटना के वक्त वहां से बागबेड़ा थाना पेट्रोलिंग जीप गुजर रही थी. समय रहते ही उनकी नजर आग पर पड़ गई. इसके बाद गश्ती पदाधिकारी व जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का राहत कार्य शुरु किया. घर और बस्ती के लोगों को जगाया गया, जिसके बाद डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन उससे आटो जलकर राख हो गये. जय शंकर सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना से पांच लाख रूपये का नुकसान हुआ है. (नीचे भी पढ़ें)
पंचायत के नेता पहुंचे पीड़ित के घर
इधर, सुबह होते ही घटना की जानकारी पाकर बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया उमा मुंडा, उप-मुखिया संतोष ठाकुर, पंसस सुनील गुप्ता व अन्य पीड़ित के परिवार पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. साथ ही आग लगी की घटना में जले आटो की स्थिति से भी अवगत हुए. यहां से पंचायत के नेताओं ने क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार को भी घटना से अवगत कराया. विधायक ने आश्वासन दिया कि वे मामले में पीड़ित की मदद करेंगे. उसके बाद पीड़ित के साथ नेता बागबेड़ा थाना भी पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ मामले की शिकायत भी की है.