लखनऊ।
हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। खबर है कि मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा। खबरों के अनुसार वह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। मिथिलेश ने लखनऊ में अपनी अंतिम सांस ली। सामने आने वाली रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन में इलाज के लिए शिफ्ट हो गए थे। जी हाँ और इस बात की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है।
आप सभी को बता दें कि मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आपको पता हो अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। जी दरअसल आपने उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा होगा। हालाँकि फिल्म ‘कोई।।। मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा। इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था।
खबर है कि एक्टर को कुछ समय पहले ही टल्ली जोड़ी नाम की वेब सीरीज में काम मिला था, इस सीरीज में उनके साथ मानिनी डे नजर आने वाली थी। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड जगत सदमे में है।