चाईबासा : राज्य के पेयजल-स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा के पिछली सरकारों को निशाने पर लिया है । मंत्री ने कहा है की पिछली सरकार सिर्फ लूट खसोट की सरकार थी । पिछली सरकार के लूट खसोट को आज सूबे की जनता भुगत रही है । सरकार में बनी करोड़ों की डैम को चूहा कुतर रहे हैं । राज्य में नये विधानसभा भवन की जरुरत ही नहीं थी फिर भी अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए पिछली सरकार ने करोड़ों खर्च कर बेवजह विधानसभा भवन बना दिया । विधानसभा भवन घटिया स्तर का बना । आये दिन भवन में दुर्घटना होती रहती है । इस भवन में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।बिहार के भाजपा एमएलसी ने बनाया पुल और वह टूट गया । इसी तरह स्मार्ट सिटी की सडकों में गड्ढे हैं । पिछली सरकार ने जनता के गाढ़ी कमाई को लूट का साम्राज्य बनाया और जनता की गाढ़ी कमाई को अपने करीबियों के साथ बंदरबाट किया । 2019 में जनता ने ऐसी सरकार को नकार दिया । अब ऐसे दल की सरकार नहीं बनेगी ।