पूर्वी सिंहभूम :लगातार कई दिनों से तीस से चालीस किलोमीटर दूरी तय कर छात्र-छात्राएं प्रखंड पहुंच रहे हैं और लंबी कतार लगाकर साइकिल प्राप्त कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान विधायक संजीव सरदार प्रखंड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छात्र-छात्राएं लंबी कतार में खड़े हैं. साइकिल को लेकर इस मामले को लेकर ठेकेदार को विधायक ने कड़ी फटकार लगाई.
विधायक ने कहा कि साइकिल संकुल स्तर पर पहुंचा दें. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर 30 से 40 किलोमीटर दूर से बच्चों को नहीं बुलाएं. ठेकेदार का काम है साइकिल संकुल स्तर पर पहुंचाना. यदि पूरी तरह से साइकिल फिटिंग ना हो या जंग लगा हो तो वैसी साइकिल रिसीव नहीं करने को कहा है.