पूर्वी सिंहभूम : झारखंड मुक्ति मोर्चा नारदा पंचायत कमेटी की लोकसभा चुनाव परिणाम में पंचायत कमेटी की भूमिका, पंचायत कमेटी के प्रत्येक बूथ में प्रदर्शन की समीक्षा और बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पहाड़पुर गांव के इमली पेड़ नीचे किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई और मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार थे.
विधायक ने कहा कि सभी बूथ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. नारदा पंचायत के सभी गांव के ग्रामवासी, बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यों को धन्यवाद दिया. गांव के ग्राम प्रधान, नायके बाबा गांव की महिला, पुरुष को धन्यवाद देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
मोदी जी आपसे खुश नहीं हैं
बूथ कमेटी के सदस्यों से कहा कि आप लोग संगठन से सीधे जुड़े और सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांववासी को दीजिए. आपने भी लाभान्वित हो. अपने टोला के लोगों को भी लाभान्वित करें. विधायक ने लोगों को जानकारी दी कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट में से पांच आदिवासी आरक्षित लोकसभा सीट में इंडिया महागठबंधन की जीत हुई है. इससे राज्य के आदिवासी-मूलवासी भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक संदेश दिया कि मोदी जी आपसे हम लोग खुश नहीं हैं. आप हमारे संवादनिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं.
21 साल की महिलाओं को 1000 पेंशन
झारखंड सरकार ने पेंशन नीति के तहत 21 साल से 49 साल उम्र की महिलाओं को पेंशन देने की घोषणा की है. ग्राम वासियों से आह्वान किया कि आप लोग जरूर यह पेंशन योजना का लाभ लें.
ये थे मौजूद
अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, पंचायत समिति सदस्य गोपीनाथ सरदार, उदय सरदार, पूर्व मुखिया चौका सरदार, पंचायत अध्यक्ष ब्लू महतो, ग्राम प्रधान विजय मुर्मू, कुतलू मुर्मू, ग्राम प्रधान दासो टुडू आदि मौजूद थे.