चाईबासा : चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के विधायक मद से स्थापित चार हाई मास्ट लाइट का विधायक ने उद्घाटन किया। कोविड 19 के सरकारी गाइड-लाइन का अनुपालन करते हुए भगत सिंह चौक से ऑन लाइन उद्वघाटन किया गया।
कराईकेला बाजार, इतवारी बाजार त्रिशूल चौक, भगत सिंह चौक और एसबीआई चेकनाका मोड़ में ये सभी हाइ मास्ट लाइट लगाया गया है।