चाईबासा : सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना महामारी को लेकर राज्य के विधायक सांसदों से वीडियो कोंफ्रेंस की। इस वीडियो कोंफ्रेंस के माध्यम से सीएम ने सभी का विचार जाना और उनसे सुझाव भी लिए। इस वीडियो कांफ्रेंस में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव भी शामिल हुए। विधायक सुखराम ने मुख्य रूप से कोरोना के ईलाज में हो रही परेशानी पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक के द्वारा कई ज्वलंत मुद्दे उठाये गए । ईसमें जमाखोरी, कालाबाजारी, संसाधनों की कमी, चिकित्सा कर्मियों की कमी और ग्रामीण ईलाकों में जागरूकता की कमी की ओर विधायक ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने सीएम हेमंत सोरेन को बताया की ग्रामीण ईलाकों में कोरोना तेजी से फ़ैल रही है। सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा गाँव में मौत हो रही है। ग्रामीण इसे महज बीमारी मानकर इसे छुपा रहे हैं। ज्यादातर ग्रामीण अस्पताल आने से डर रहे हैं। कोरोना का ईलाज तो छोड़ दीजिये ना तो जांच करवा रहे हैं और ना ही वेक्सिन लगवा रहे हैं। जो की भविष्य के लिए घातक है। सुखराम उरांव ने सरकार को बताया की सरकार कम संसाधन में बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए संशाधनों को सुदृढ़ करना जरुरी हो गया है।
हर प्रखंड में ट्रूनेट जांच मशीन होना जरुरी हो गया है। जिले में एक सिटी स्कैन की भी जरुरत है। चिकित्साकर्मी के रूप में ग्रामीण चिकित्सकों की भी मदद ली जा सकती है। विधायक ने बताया की भोले भाले लोगों को कम कीमत की दावा सैकड़ों रुपये में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। आपदा को अवसर बनाकर गरीबों को लुटा जा रहा है। इसपर रोक लगाने और सख्ती बरतने की जरुरत है।