चाईबासा : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच से लेकर वेक्सिन लगवाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। इन लोगों को तेज धूप और बढती गर्मी से राहत देने के लिए चक्रधरपुर के विधायक सुखराम के द्वारा टेंट लगाया गया है। लोगों को काफी राहत मिल रही है। इससे पहले लोगों को प्रचंड गर्मी और तेज धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन टेंट लगा दिए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। यही नहीं लाइन में खड़े लोगों को पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि गर्मी से इनकी तबियत बिगड़ ना जाये।इनके शरीर में पानी की मात्रा बनी रहे। विधायक के द्वारा किये जा रहे कार्यों से चक्रधरपुर की जनता काफी खुश है। कोरोनाकाल में भी विधायक लगातार जनता की सेवा में बने हुए हैं और जहाँ जरुरत पड़ रही है लोगों को मदद उनके द्वारा पहुँचाया जा रहा है। चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव ने लोगों से कोरोनाटीका लगवाने की अपील की है। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार होने पर कोविड जांच जरुर करवाने की भी अपील की है।