ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विधायक सविता महतो ने छह सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक ने सड़क का विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया. विधायक ने बड़ा आमड़ा से डुंगरीडीह, सितु से हरतालडीह, झारूआ से चोगा, कुरमाडीह से चुनचुड़ीया, सिल्ली रांगामाटी सड़क पीलिद से बंगाल बॉडर तक, बड़ा लापांग मुख्य सड़क से सापड़ा तक सड़क का विशेष मरम्मती कार्य की आधारशिला रखी. 12 करोड़ 75 लाख की लागत से छह सड़कों का मरम्मती करायी जाएगी.
शेड निर्माण का उद्घाटन
विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 5 व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में एक सड़क मरम्मती का भूमी पूजन कर शिलान्यास किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 12 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा. कुटाम में बिरसा मुंडा की शेड निर्माण कार्य का उद्घाटन भी किया गया. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ छोड़कर लगभग सड़कों का कार्य किया जा रहा है. बचे हुए सड़कों का भी जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. संवेदक को गुणवत्तापूर्ण व जल्द कार्य करने का निर्देश दिया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलू महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, पंचानन पातर, अमित सिन्हा, लक्ष्मी नारायण सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे.