बिहार खगड़िया के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव भी रेल बामड़ा स्टेशन में किये गए चक्का जाम के कारण चक्रधरपुर स्टेशन में फंस गए हैं. वे साऊथ बिहार एक्सप्रेस में सवार हैं. उन्हें रायपुर पार्टी के अधिवेशन में जाना था. लेकिन ट्रेन के चक्रधरपुर स्टेशन में फंस जाने के कारण उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने दिन का भोजन चक्रधरपुर स्टेशन के सामने स्थित एक होटल में किया. विधायक छत्रपति यादव ने कहा की जनता देश के मालिक हैं.
उनकी मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और जायज मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए. जब जनता की जायज मांगें पूरी नहीं होती है तो जनता का गुस्सा फूटता है. मैं समझ सकता हूँ की बामड़ा के ग्रामीणों की क्या परेशानियाँ होंगी और रेल चक्का जाम करने की क्या मजबूरियां रही होंगी. रेलवे के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिये होते तो आज ट्रेनें इस तरह स्टेशनों में रेल चक्का जाम के कारण नहीं फंसती.
जनता को नजरअंदाज करना लोकतंत्र में सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा की ग्रामीणों को भी थोड़ा सा धैर्य रखकर अधिकारियों से वार्ता का इंतजार करना चाहिए. विधायक ने उम्मीद जताई की ग्रामीणों की मांग मान ली जाए और ट्रेनों का परिचालन सुगमता से जारी हो.