जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपनी सुपुत्री आराध्या के जन्मदिन को जरूरतमंद बच्चों के संग मनाया. सोमवार को बर्मामाइंस स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पूर्णिमा साहू एवं समाजसेवी ललित दास ने संस्थान के सैकड़ों बच्चों के संग सुपुत्री आराध्या का जन्मदिन मनाया. इस दौरान बच्चों के साथ केक कटिंग कर जन्मदिन की खुशियां साझा की गई. वहीं, संस्थान के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री (कॉपी, किताब, बॉक्स), स्कूल बैग, वाटर बोतल, चॉकलेट एवं अन्य सामग्री भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की गई. इस दौरान नन्हीं आराध्या नए साथियों के बीच काफी हर्षित और उत्साहित दिखी. कार्यक्रम में विधायक पूर्णिका साहू ने जन्मदिन गीत गाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया. (नीचे भी पढ़ें)