जमशेदपुर : विधायक पूर्णिमा साहू आज एसएसपी किशोर कौशल से मिलीं और सुझाव दिया कि जिले के सभी थाने में महिला पुलिस को ही महिला की शिकायत सुनने की व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे वह अपनी बातों को भयमुक्त होकर रख सकती हैं. सिदगोड़ा कांटा मैदान में हुई हत्याकांड की भी जांच की मांग की. साथ ही ट्रैफिक जांच के लिए स्थान का चयन करने और अपराध पर भी अंकुश लगाने की मांग की. इस बीच उन्होंने कई सुझाव भी दिया.
मैन पावर की भी है समस्या
एसएसपी किशोर कौशल ने सभी समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि जिले में मैन पावर की भी समस्या है. बावजूद वे विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विधायक का आरोप था कि हत्या, चोरी और छिनतई की घटनाएं आम हो गई है. हेलमेट चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस पेड़ के पीछे छिपकर अभियान चलाती है. ऐसा नहीं करें. इसके लिए स्थायी चेकिंग प्वाइंट बनाने की जरूरत है. पीसीआर की गस्ती भी बढ़ाने की मांग की गई. जहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या है वहां पर ट्रैफिक पुलिस को लगाने की जरूरत है.