जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में एक किसान के नाम पर करोड़ों रुपये टर्न ओवर वाली फर्जी स्टील कंपनी बनाकर 5.58 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी किये जाने के मामले को लेकर आज झामुमो का एक प्रतनिधिमंडल उपायुक्त से मिला। घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंप कर मामले की उच्चस्तरीय जांच किये जाने की मांग उपायुक्त से की गई है। उपायुक्त ने पीड़ित को न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।
मालुम हो कि इस मामले में स्थानीय किसान कापागोड़ा राय पहाड़ी निवासी लादूम मुर्मू को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस लेकर मुसाबनी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। थाना में दर्ज एफआईआर में बताया गया था कि फर्जी कंपनी बनाकर पांच करोड़ 58 लाख पांच हजार 408 रुपये रुपये की जीएसटी चोरी की गयी है। एफआईआर राज्य कर पदाधिकारी संतोष कुमार द्वारा ने दर्ज करायी थी। पुलिस अब भी इसकी जांच कर रही है। पुलिस पीड़ित किसान और घोटालेबाज के बीच सम्पर्क के लिए जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था उसका कॉल डिटेल निकालने में जुटी हुई है। इधर, आज विधायक रामदास सोरेन पीड़ित किसान के पक्ष में आगे आये है और बताया कि राय पहाड़ी निवासी लादूम मुर्मू मजदूरी कर अपना परिवार चलता है, वह मनरेगा का मजदूर है और उसका जॉब कार्ड भी बना हुआ है। उस पर करोड़ो की जीएसटी चोरी करने का आरोप लगा दिया गया है इसलिए उपायुक्त से मिलकर मामले की जांच किये जाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने लादूम मुर्मू के मोबाइल से किन-किन लोगों से बात हुई है और बैंक के डिटेल्स व अन्य चीजो की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।