सरायकेला : गम्हरिया उप स्वास्थ्य केंद्र को अमलगम कंपनी की ओर से गोद लिए जाने के बावजूद 2 साल टर्म पूरे हो गए हैं. अबतक व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य जमकर भड़के.
बुधवार को मुख्यमंत्री के आवास पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गम्हरिया उप स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था स्थापित नहीं होने की शिकायत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरन ने प्रतिनिधि को निर्देश दिया.
अस्पताल में था अव्यवस्था का आलम
औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने अस्पताल परिसर का घूम-घूम का निरीक्षण किया. पाया कि अमलगम कंपनी द्वारा 2 साल पूर्व जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ एमओयू कर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था स्थापित किए जाने के सभी योजनाओं को 2 सालों में भी पूरा नहीं किया गया है. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि 24 मार्च 2024 को कंपनी के साथ अस्पताल का करार समाप्त होने जा रहा है.
कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे
इस बीच 2 साल में अमलगम कंपनी एक साल तक काम बंद रखा है. जो सरकार के साथ किए गए करार का वादा खिलाफी है. ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम आदि अत्याधुनिक निर्माण किया जाना था. नहीं हो सका है. विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि सभी समस्याओं को सूचीबद्ध कर मुख्यमंत्री से अवगत कराया जाएगा. इसके बाद कंपनी पर कार्रवाई भी की जाएगी.