सरायकेला : गम्हरिया उप स्वास्थ्य केंद्र को अमलगम कंपनी की ओर से गोद लिए जाने के बावजूद 2 साल टर्म पूरे हो गए हैं. अबतक व्यवस्था में सुधार नहीं आने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य जमकर भड़के.
इसे भी पढ़ें : CM चंपाई सोरेन ने जिलिंगगोड़ा आवास पर सुनी लोगों की समस्याएं
सीएम को मिली थी शिकायत
बुधवार को मुख्यमंत्री के आवास पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गम्हरिया उप स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था स्थापित नहीं होने की शिकायत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरन ने प्रतिनिधि को निर्देश दिया.
