Jamshedpur : विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन गुरूवार को गैर-सरकारी संकल्प में स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा में एक नर्सिंग कॉलेज स्थापना की मांग रखी. विधायक ने कहा कि बहरागोड़ा एक पिछड़ा और उग्रवादी प्रभावित क्षेत्र रहा है, जो जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां कौशल विकास की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ लिखकर बेरोजगारी का दंश झेल रहे है. रोजगार के तलाश में अन्य राज्यों में पलायन कर रहे है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने आक्षेप लगाते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों का फोकस हमेशा शहरी क्षेत्रों पर रहा है, जबकि राजकीय प्रशिक्षण केंद्रों की ज्यादा जरूरत ग्रामीण क्षेत्रों को है. शहरी क्षेत्रों के लोग अपेक्षाकृत सम्पन्न होने के कारण निजी संस्थाओं में अपने बच्चों का दाखिला दिला सकते हैं. शहरी क्षेत्रों में निजी संस्थान भी स्थापित है, किंतु ग्रामीण क्षेत्र की बात संपूर्ण उलट है. यहां साधन संसाधन की कमी, गरीबी, आवागमन के दिक्कत के कारण बच्चे प्रशिक्षण से वंचित रह जाते है. विधायक ने सदन के माध्यम से विभागीय मंत्री इरफान अंसारी से मांग की कि बहरागोड़ा में एक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाए. इससे यहां के युवाओं और खासकर महिलाओं को न केवल बेहतर शिक्षा मिल सकेगी, बल्कि उन्हें रोजगार के स्रोत से भी जोड़ा जा सकेगा. मंत्री ने पहले तो पीपीपी मोड पर ट्रेनिंग सेंटर खोलने की बात कही, परंतु विधायक के जिद पर अड़े रहने से मंत्री ने सरकारी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना हेतु सहमति जताई.