पूर्वी सिंहभूम : लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम के बाद पोटका के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को हाता कार्यालय में कार्यकर्ताओ कें साथ काफी देर तक बैठे. इस दौरान विधायक ने पत्रकारों से कहा कि वर्ष-2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का वोट प्रतिशत बढ़ा है. परंतु पार्टी प्रत्याशी की हार हुई है.
प्रत्याशी की हार की समीक्षा की जायेगी. 2019 लोकसभा चुनाव में पोटका विधानसभा से 80 हजार वोट प्राप्त हुआ था. वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में 99507 वोट प्राप्त हुआ है. 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को लगभग 20 हजार वोट ज्यादा मिले हैं. झारखंड राज्य में इंडिया गठबंधन को 5 सीट मिला है. जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा को तीन सीट एवं कांग्रेस को दो सीट मिला है. इससे प्रतीत होता है कि झारखंडी जनमानस का इंडिया गठबंधन के प्रति आस्था जगी है.
प्रखंड अध्यक्ष ने क्या कहा
प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी की ओर से नव निर्वाचित सांसद विद्युत वरण महतो को बधाई देते हैं. पोटकावासी उम्मीद करते हैं कि केंद्र के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग -220 हाता-तिरिंग सड़क निर्माण का पहल करेंगे और पोटका विधानसभा अंतर्गत भारत देश के परमाणु उपकरण केंद्रीय संस्थान युसिल ग्रुप ऑफ माइंस जादूगोड़ा, नारवा, तुरामडीह, महुलडीह, बागजता, बांदुहूड़ांग माइंस से विस्थापित हुए जमीनदाताओं को संबंधित माइंस में उनके वंशजों को पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी मिले.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में रजनी सारंगी, भुगलू टुडू, शिवचरण मुर्मू, विद्यासागर दास, शिवचरण हांसदा, चक्रधर महतो, अब्दुल रहमान, हितेश भकत, बनबिहारी सरदार, नायडू सोरेन, दुखु मार्डी, रमेश सोरेन, वीरेन बास्के, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, लखन माहली आदि मौजूद थे.