Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड की बड़ाकांजिया पंचायत के अत्यंत बीहड़ इलाके चिटामाटी टोला में पहाड़ी के रास्ते विधायक संजीव सरदार गाँव पहुंचे. यहाँ उन्होंने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुना और निराकरण करने का भरोसा दिया. वैसे आजादी के बाद पहली बारी कोई विधायक यह गांव पंहुचा था. विधायक संजीव सरदार मुसाबनी प्रखंड के कुइलीसुता चौक से खुद बाइक चला कर कानीकोचा पहुंचे. वहां पहाड़ी के निचे मोटरसाइकिल खड़ी कर लगभग तीन किलोमीटर कड़ी धूप में जंगल के रास्ते पैदल चलकर टोला में पहुंचे. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओ एवं बीडीओ साधुचरण देवगम भी मौजूद थे. टोला पहुंचते ही ग्रामीणों ने विधायक का ढोल व मांदर बजाकर स्वागत किया. मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें फुलमालाओं से लाद दिया. विधायक ने बिरसा हेंब्रम के घर के आंगन में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान विधायक ने कहा कि चिटामाटी टोला का विकास होगा. सब मिलकर टोला का विकास करेंगे. उनकी प्राथमिकता है यहाँ के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना, सड़क, पेयजल, शिक्षा की कमी को दूर करना. कानीकोचा से चिटामाटी तक वन विभाग की जमीन है, ऐसे में सड़क निर्माण के लिए एनओसी दिलाने का प्रयास किया जायेगा. यहां के लोगों को वन पट्टा भी मिलेगा. गांव को दुनिया से जोड़ने के लिए विधायक ने एक एलइडी टीवी डीटीएच के साथ देने की घोषणा की, ताकि यहां के ग्रामीण झारखंड समेत देश दुनिया की खबर देख सकें. महिलाओ को पत्ता मशीन देकर रोजगार से जोड़ने की बात कही. मौके पर विधायकने विधवा पेंशन स्वीकृति पत्र भी वितरण किया.