जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव सरदार ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दो पहिया वाहन से बागबेड़ा बडौदा घाट पुलिया, खरकाई नदी, कुसुम घाट और पत्थर घाट का जायेजा लिया. विधायक ने बागबेडा बडौदा घाट पुलिया के समीप कई माह से पड़े कचरे की ढेर को जेसीबी से हटवाने का काम किया.
कचरे की सफाई का दिया निर्देश
खरकाई नदी के आसपास कचरो के अंबार को हटाने के लिए जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो और अंचल पदाधिकारी मनोज कुमार को पहल करने का निर्देश दिया.
छठ घाट पर उचित व्यव्स्था
इसके अलावे छठ घाटों में गोताखोर, नाव, लाइट, बैरिकेटिग, छठव्रतधारी महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
कृत्रिम घाट का काम शुरू
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के कुंवर सिंह मैदान में नारियल फोड़कर अस्थाई कृत्रिम छठ घाट का जेसीबी से निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया.
ये थे मौजूद
मौके पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा कॉलोनी इकाई अध्यक्ष अजीत सिंहा, बागबेड़ा मध्य इकाई अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुशील यादव, उप मुखिया संतोष ठाकुर, राहुल प्रजापति, मुन्ना सिंह, अरुण यादव, अजय खुराना, चुन्नू सिंह, साहिल सिंहा, अवध साह सहित कई लोग उपस्थित थे.