जमशेदपुर : धातकीडीह स्थित राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय में पिछले एक साल से पेयजल आपूर्ति ठप है. इस गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को विधायक सरयू राय विद्यालय पहुंचे और पूरे परिसर का दौरा कर हालात की जानकारी ली. उन्होंने मौके पर ही टाटा स्टील यूआईएसएल के वरीय अधिकारी आरपी सिंह से फोन पर बात कर स्कूल का पानी का कनेक्शन शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार से सरयू राय ने आग्रह किया कि वे इस संबंध में एक आवेदन तैयार कर उन्हें सौंपें, ताकि वह इसे टाटा स्टील प्रबंधन तक पहुंचा सकें. उन्होंने समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन भी दिया.
जानकारी के अनुसार, अप्रैल 2024 में विद्यालय पर 7.75 लाख रुपये का जल बिल बकाया होने के कारण टाटा स्टील यूआईएसएल ने पानी का कनेक्शन काट दिया था. प्रधानाध्यापक ने इस मुद्दे को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को सूचना दी थी और में दो बार आवेदन भी दिए, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिलहाल स्कूल परिसर में एक मात्र चापाकल है, लेकिन उसका पानी पीने योग्य नहीं होने से विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश मुखी, अभिभावक एवं बस्तीवासी भी मौजूद थे. उन्होंने भी विधायक से आग्रह किया कि गर्मी के इस मौसम में पेयजल संकट को जल्द दूर कराया जाए. विधायक सरयू राय ने स्कूल के मैदान के समतलीकरण और बीआरसी के लिए अलग गेट खोलने का सुझाव भी दिया. उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.