जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय का रविवार को शहर में कई जगहों पर अभिनंदन किया गया. साकची गुरुद्वारा में स्वागत, अभिनंदन किया गया. सरदार इंद्रजीत सिंह, महासचिव, तख़्त श्री हरमिंदर साहिब, पटना, सरदार भगवान सिंह, अध्यक्ष, सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति), सरदार निशान सिंह, अध्यक्ष, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला, महासचिव साकची गुरुद्वारा समिति की मौजूदगी में साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने स्वागत किया. इस मौके पर सरदार अमरप्रीत सिंह काले, सरदार कुलविंदर सिंह पन्नू, सरदार सुरभित सिंह छित्ते, सरदार खजान सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह तोची आदि भी मौजूद थे.
छतीसगढी लोनी समाज, पासी समाज और महार समाज भी आया आगे
उधर, छतीसगढी लोनी समाज ने भी श्री राय का अभिनंदन किया. इसके अलावा पासी समाज और महार समाज ने भी श्री राय का अभिनंदन किया. छत्तीसगढ़ी लोनी समाज, महार समाज और पासी समाज के लोगों ने श्री राय का उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर अभिनंदन किया.
रक्तदान शिविर में की शिरकत
रविवार को श्री राय ने झारखंड राज्य नोनिया समाज की तरफ से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने इस तरह के आयोजन करने पर नोनिया समाज की तारीफ की. उधर, बिष्टुपुर में रविवार को मद्रासी सम्मेलन की तरफ से श्री राय का अभिनंदन किया गया. श्री राय ने आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया.
नारी शक्तियों का आभार जताया
सुबह में श्री राय के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के मानगो मंडल के सुनील सिंह, चेतक सिंह, संतोष सिंह चौहान आदि ने श्री राय को उनकी जीत पर बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया. सुबह में ही क्षत्रिय समाज महिला विंग की सदस्याओं ने श्री राय को मिली जीत पर बधाई दी। श्री राय ने नारीशक्तियों के प्रति आभार जताया.
कदमा भाजपा मंडल ने दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी के कदमा मंडल के अध्यक्ष भीम सिंह एवं उनके साथ आए सम्मानित स्थानीय निवासी एवं कार्यकर्ताओं ने श्री राय को जीत की बधाई दी. श्री राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया. सुबह में ही श्री राय को हरिजन बस्ती, धातकीडीह के सम्मानित नागरिकों ने जीत की बधाई दी. वृंदावन गार्डन, सोनारी के गणमान्य निवासियों ने भी श्री राय को जीत की बधाई दीं. मानगो से आए कई सम्मानित लोगों ने भी श्री राय को जीत की बधाई दी.