चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी पंचायत के कंकुवा गांव में हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव मौजूद थे. बैठक में मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया. कार्यकर्ता गांव-गांव में बैठक कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर एक सूची बनाएं. साथ ही साथ बिजली बिल बकाया माफ योजना के तहत कितने ग्रामीणों का बिजली बिल माफ हुआ है. उनका सूची बनाएं और जिनका माफ नहीं हुआ है उनकी भी सूची बनाकर उपलब्ध कराए. ताकि प्रखंड कार्यालय एवं विद्युत विभाग से संपर्क कर दोनों योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचा जा सके.
आधी आबादी को अधिकार दिलाएगी सरकार
मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आधी आबादी को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना चला रही है. गरीबों पर आर्थिक बोझ ना पड़े इसके लिए सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है. बावजूद भी दोनों योजनाओं से लोग वंचित हैं. सभी बैंकों में ऑनलाइन की व्यवस्था हो गई है. जिस कारण कहीं ना कहीं त्रुटियां हो रही है.
बैंकों में सुधार की जरूरत
समय पर केवाईसी नहीं हो रहा है. उपभोक्ता परेशान है. सभी बैंकों में सुधार लाने की जरूरत है. ताकि उपभोक्ताओं का केवाईसी जल्द से जल्द हो सके और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. जनता हेमंत सरकार को साथ दे आने वाले दिनों में और भी लाभकारी योजनाएं चलाई जाएगी.
बैठक में ये थे मौजूद
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, प्रखंड 20 सूत्री शिव शंकर महतो, झामुमो नेता मार्टिन हेंब्रम, साधुचरण प्रधान, सुनील लागुरी, बेरगा पुरती, संग्राम गागराई, विनोद गागराई, बासुदेव दिग्गी, सीताराम गागराई, पातर गागराई, पितेई बोदरा, बबलू सांडिल, कृष्णा सांडिल, बलभद्र दिग्गी, करम पुरती, कारमेल बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा मांगपत्र
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव को विभिन्न समस्याओं से अवगत करते हुए एक मांगपत्र सौंपा. इसमें ग्रामीणों ने कहा कि कंकुवा में रोड से महतो देवगांव तक 2 किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण कराने, कंसरा मंदिर पुलिया से स्नान घाट तक 500 फीट गार्डवाल निर्माण कराने, कंसरा मंदिर के परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने, कंसरा से कुरजुली तक 5 किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण कराने, कुरजुली से दुर्गादा तक 5 किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण कराने, कंसरा मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए चहारदिवारी, यात्री शेड, किचन शेड, सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराने, नकटी पंचायत के विभिन्न गांव में संचालित प्रधानमंत्री हर घर नल-जल योजना के तहत लगाए गए सोलर जलमीनार डेढ़ साल से अधूरा है. संवेदक द्वारा डीप बोरिंग नहीं किया, ना ही पाइप-लाइन बिछाया है. इस कारण स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीण परेशान हैं. बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंकुवा को उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा देने की मांग की.