चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल में 50 बेड के अस्पताल भवन का विधिवत उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव एवं अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट रीना हांसदा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर व शिलापट्ट अनावरण कर किया. अस्पताल भवन का निर्माण डीएमएफटी मद से दो करोड़ 39 लाख 85 हजार 692 रूपए की लागत से किया गया. जिसकी देखरेख भवन निर्माण विभाग ने की. लेकिन कई जगह अभी भी काम अधूरा है. पुराने अस्पताल भवन में बेड की कमी के कारण कई बार मरीजों को बरामदे में रखकर इलाज किया जाता था. अब नए भवन बनने से मरीजों के इलाज के दौरान बेड की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही इस नवनिर्मित भवन 50 बेडों की सुविधा के साथ-साथ लेब, एक्स-रे के साथ कई तकनीक सुविधा उपलब्ध रहेगी. उद्घाटन समारोह के बाद विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि भवन के बन जाने अनुमंडल अस्पताल में मरीजों को बेड की कमी के कारण समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेलवे कॉलोनी क्वार्टर से 20 लाख के गहने और नगदी की चोरी, चोरों ने तीन कप चाय भी बनाकर पी
नए भवन में कई काम अधूरा पड़ा
लगभग ढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में बने 50 बेड का अस्पताल भवन में कई खामियां देखने को मिला है. भवन के ऊपर जाने वाला रास्ता पूरा तरह नहीं बना है. लैब में भी स्लैब व रेक नहीं बनाया गया है. उपर तल्ला जाने के लिए रास्ते को भी घेरा नहीं गया है. जिस कारण कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता है. यही नहीं अस्पताल में अगर आग लग जाए तो आपातकाल निकासी द्वार एक भी नहीं बनाया गया है. बहरहाल यह तो जांच के विषय है की ढाई करोड़ खर्च होने के बाद भी अस्पताल का कई काम अधूरा है. उद्घाटन समारोह में पहुंचे सिविल सर्जन साहिर पॉल ने पूरे अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. जिसमें कई कमियों को ढूंढ कर उसे जल्द से जल्द निष्पादन करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी अंशुमन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बांकीरा के साथ अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.